भरतपुर : एमएलए के नाम पर की जा रही थी गोमांस तस्करी, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

By: Ankur Fri, 22 Jan 2021 3:23:30

भरतपुर : एमएलए के नाम पर की जा रही थी गोमांस तस्करी, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

सीकरी के बेर्रू गांव में बुधवार रात्रि गोमांस से भरी जिस बोलेरो गाड़ी को पकड़ा गया था, उस पर आगे नगर विधायक वाजिब अली का नाम और पीछे चुनाव का स्टीकर लगा था। इससे आशंका है कि गो तस्कर उनके नाम की आड़ में करीब 2 साल से गोमांस की तस्करी कर रहे हैं। इस संबंध में सीकरी पुलिस ने 5 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी के मालिक के नाम-पते सब मालूम कर लिए थे। लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात्रि गोमांस की 4 बोरियां लेकर बेर्रू से पालकी की ओर जा रही बोलेरो गांव में पदम नामक व्यक्ति के मकान से टकरा गई थी।

टक्कर की आवाज से पदम और पड़ोसी बाहर निकले तो अभियुक्त फायरिंग करते हुए भाग गए। इस संबंध में संजय पुत्र रेवती शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में हनीफ के लड़के, मुरसलिम पुत्र खुर्शीद, सलीम और दो अन्य लोगों को नामजद किया है।

संजय का आरोप है कि फायरिंग की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। यह गाड़ी पिछले कई माह से रोजाना निकलती हुई देखी गयी है। गाड़ी कामां में बिलोद के साहबदीन के नाम से रजिस्टर्ड है। लेकिन उसने पालकी के मुरसलिम को बेच दी थी।

नगर के विधायक वाजिब अली ने कहा कि गोमांस की तस्करी में बेर्रू के ग्रामीणों ने जिस बोलेरो गाड़ी को पकड़ा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। यह मुझे बदनाम करने की बड़ी साजिश हो सकती है। इसलिए मैंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा है कि इस गाड़ी के ड्राइवर व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : आलू ने दी राहत लेकिन प्याज अभी भी रूला रहा

# उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नष्ट किया 1000 लीटर वाश

# भरतपुर : पिछले पांच महीने से कोरोना संक्रमित है महिला, दो कमरों में कैद होकर रह गई जिंदगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com